2

शहीद वीर अब्दुल हमीद संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस व उर्स ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हुआ आयोजित

शहीद वीर अब्दुल हमीद संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस व उर्स ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हुआ आयोजित

केएमबी मो0 अफसर

सुल्तानपुर। शहीद वीर अब्दुल हमीद संस्था के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह एवं उर्से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी शहर के एक निजी हाल में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से काजी शहर मौलाना अब्दुल लतीफ, इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान वा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इसौली विधायक ताहिर खान ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का जश्न सबको मनाना चाहिए जिससे देश प्रेम की भावना जागृत हो, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि वतन से मोहब्बत (निस्फ ईमान)आधा ईमान है, वहीं संस्था के संरक्षक अध्यक्ष मकबूल अहमद नूरी ने कहा कि संस्था विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है और समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। आज इसी कड़ी में संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस व उर्स ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती एवं कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें गरीब असहाय लोगों के साथ साथ मस्जिदों के पेश इमाम को भी कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौलाना मंजूर अहमद, मौलाना मुफ्ती अकील अहमद मिस्बाही, गुलाम दस्तगीर कादरी ,खुर्शीद अहमद फारुकी ,जावेद अंसारी मौलाना मोहम्मद अहमद वारसी, मौलाना शकील अहमद मिस्बाही, मौलाना मुफ्ती रमजान, मौलाना गुलाम रब्बानी, नौशाद अहमद (शिबलू), सिराज अहमद पप्पू भाई, आप नेता मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद अयूब मोहम्मद मुस्तकीम, सईद प्रधान जगदीशपुर वा जिले भर के मस्जिदों के पेश इमाम और जिम्मेदारआन के साथ-साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6