शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेशगंज में स्टार योजना अंतर्गत केरियर मेला कार्यक्रम हुआ आयोजित

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेशगंज में स्टार योजना अंतर्गत केरियर मेला कार्यक्रम हुआ आयोजित

केएमबी नीरज डेहरिया 

गणेशगंज, सिवनी। लखनादौन विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम गणेशगंज के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे स्टार योजना अंतर्गत  व्यवसायिक शिक्षा के ट्रेड्स एवं जोबरोल्स की समुचित जानकारी उपलब्ध कराने हेतु आयोजित केरियर मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती पूजन प्रिया विश्वकर्मा, दीप्ति चंद्र वंशी, चाॅदनी, अतिथियों का स्वागत एवं सुस्वागत गीत प्रिया विश्वकर्मा, दीप्ति, चंद्र वंशी, चाॅदनी, केरियर मार्गदर्शक मेला, सफल उद्यमी सुनील केशरवानी मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में विघालय परिवार द्वारा फूलमालाओं से आपका स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित छात्रा-छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यवसायिक की ओर अपना केरियर बनाने की सलाह दी। इस अवसर पर सरपंच राजकुमारी, प्रतियोगी परीक्षा संबंधी जानकारी चार्टस पोस्टर्स, भावना तिवारी, नवनिर्मित सफल केरियर, अजय नेमा, लोन एवं बैंकिग, सतीश लूधियाना, समस्या समाधान एवं निवारण- डॉ विजय श्रीवास्तव, पूर्व विघार्थी से प्रेरक संवाद डाॅ विजय श्रीवास्तव, व्यावसायिक शिक्षक- जाॅब रोल, प्रदर्शिनी, विघार्थियों द्वारा सफल उद्यमियों की कहानी शिखा प्रजापति, केरियर मेला की प्रतिपुष्टि फार्म वितरण, केरियर मेला का जनप्रतिनिधियों के द्वारा संबोधन केरियर मेला का समापन एवं आभार प्रभारी प्राचार्य रंजना चौहान, बालाराम यादव, अनिल अहिरवार संवाददाता छब्बी लाल कमलेशिया सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं छात्र-छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रही।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال