निराश्रित गोवंशों को ठण्ड से बचाव हेतु काऊ कोट व अलाव की व्यवस्था किए जाने का निर्देश
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में निराश्रित गोवंशों को ठण्ड से बचाव हेतु किये जाने वाले उपाय हेतु गोशाला पर जूट, अलाव आदि की व्यवस्था तथा नये अस्थायी गोआश्रय स्थलों में निराश्रित गोवंशों को संरक्षित कराने व स्थायी गो-संरक्षण केन्द्र के निर्माण हेतु भूमि गैप के अन्तर्गत अब तक रूपये 1017300 की धनराशि आन्तरित की गयी है, जिसके लिये सभी आश्रय स्थलों में पूलिंग के अन्तर्गत आच्छादित कराने का निर्देश समस्त उप जिलाधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये।मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा अवगत कराया गया की चार केटल कैचर का निर्माणकार्य पूर्ण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा काऊ कोट बनाने हेतु जूट के बोरे उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इस अवसर ,अपर जिलाधिकारी(वि0 एवं रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, समस्त उप जिलाधिकारी, सीएमओ डॉ0 डीके त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए कृष्ण करुणाकर पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 भूदेव सिंह, अपर मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ0 एसएस यादव सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'