भंगवाचुंगी पुलिस चौकी के पास दुर्घटना का शिकार गोवंश का विहिप ने कराया उपचार

भंगवाचुंगी पुलिस चौकी के पास दुर्घटना का शिकार गोवंश का विहिप ने कराया उपचार

केएमबी अनिकेत सिंह

प्रतापगढ़। प्रयागराज अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक रोडवेज बस द्वारा टक्कर मारने से बुरी तरह तड़प रहे घायल गोवंश को विहिप के लिए सेवा कार्य करने वाले डॉ शिवेशानन्द महाराज ने न केवल पशु चिकित्सक द्वारा इलाज़ कराया अपितु उसे तत्काल ही बराछा स्थित गौशाला भी पहुंचवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर रात एक रोडवेज बस ने एक गोवंश को भगवा चुंगी चौराहे पर जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था की उस गोवंश का जंघे के पास से पैर टूट गया। डॉ शिवेशानन्द का कहना था कि घटनास्थल के ठीक सामने भंगवाचुंगी पुलिस चौकी स्थित है लेकिन बहुत दुःख होता है कि पुलिस वाले सबकुछ देख भी अनजान बने रहे और घायल गोवंश को उपचार हेतु पशु चिकित्सालय अथवा नजदीक की गोशाला में भिजवाने के लिए किसी भी तरह से कोई प्रयास नहीं किया। आगे उन्होंने कहा कि बहुत दुःख होता है कि जिस पुलिस की जिम्मेदारी हम लोगों की रक्षा करने की है यदि वह लोग अपनी आंखों के सामने पड़े हुए पीड़ा से तड़प रहे लावारिस गोवंश को नहीं देख पा रही है तो आम नागरिकों की वह कितनी सहायता करेगी इसके विषय में सोच के भी दुख होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनहीन पुलिस कर्मियों की शिकायत पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से अवश्य की जाएगी। घटनास्थल पर पशु चिकित्सक डॉ रत्नेश तिवारी, विहिप के जिला सत्संग प्रमुख श्रीनारायण शुक्ल, कामधेनु हिन्दू सेना के गोरक्षक राजेन्द्र मिश्र के अलावा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال