विश्व धम्म ध्वज दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक भगेलूराम ने लोगों को किया जागरूक
सुल्तानपुर। विश्व बौद्ध धम्म ध्वज दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक भगेलूराम के आवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक भगेलूराम के द्वारा किया गया। आये हुए सर्दी के मौसम में सभी लोगो का आभार प्रकट करते हुए विधायक ने अपने सम्बोधन में ध्वज के बारे में बताते हुए लोगो को जागरूक किये और लोगो को आपसी भाईचारा में रहने के लिए प्रेरित किये। दूर दूर से आये हुए उपस्थित लोगों ने बौद्ध धर्म पर प्रकाश डाला और बुद्ध के मार्ग को सबसे सरल और सहज मानते हुए बुद्ध के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बदली महाविद्यालय प्रबन्धक राकेश रंजन, डॉ0 राजपति, भारतनाथ भारती एडवोकेट, झिनकू राम एडवोकेट, रमेश कुमार, कैलाश अलीपुर, अतुल कुमार, प्रवीण कुमार, रोशन लाल, गनेश कुमार पूर्व प्रधान, राकेश सभासद, अज्जू सभासद एसे में क्षेत्र के तमाम साथी उपस्थित रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'