2

निराश्रितों को भूखा नहीं सोने देते है स्वर्गीय राघव राम तिवारी फाउंडेशन के संस्थापक पीयूष तिवारी

निराश्रितों को भूखा नहीं सोने देते है स्वर्गीय राघव राम तिवारी फाउंडेशन के संस्थापक पीयूष तिवारी

केएमबी कर्मराज द्विवेदी

सुलतानपुर। सरकार की तमाम योजनाओं के बावजूद अभी भी निराश्रित भोजन के लिए भटकते हैं। इनको दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती। ऐसे लोगों के लिए पीयूष तिवारी ने स्वर्गीय राघव राम तिवारी फाउंडेशन नाम से संस्था चला रहे है। भूखे लोगों को रेलवे स्टेशन ,सब्जी मंडी, जिला अस्पताल, बस स्टेशन सहित नगर क्षेत्र में रात्रि करके भूखे को भोजन कराया जाता है। इसका नेतृत्व पीयूष तिवारी, अमित तिवारी, अरुण उपाध्याय, अभिषेक कुमार, शिवम उपाध्याय कर रहे हैं। इस मौके पर उपस्थित स्वर्गीय राघव राम तिवारी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष तिवारी ने कहा कि आज के समय में जरूरतमंदों को भोजन करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। गरीब और मजदूर दिनभर मेहनत करता है, फिर भी वह दो वक्त की रोटी के लिए परेशान रहता है। अपनी रसोई आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों का पेट भरने के लिए वरदान साबित होगी। भोजन व्यक्ति की बुनियादी जरूरतो मे से एक है। ऐसे मे भूखे लोगो को भोजन कराना सबसे बड़ी मानव सेवा है। अपने लिए तो सब जीते हैं जरूरतमंदों को भोजन कराकर उनके चेहरे की मुस्कान लाना हम सबों का उद्देश्य है। इससे आत्म संतुष्टि की प्राप्ति होती है, आगे भी यह सेवा निरंतर जारी रहेगा।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6