बकाया नही देने पर दो व्यापारी हिरासत में, तहसील कर्मियों की कार्रवाई से बकाएदारों में मचा हड़कंप
सुल्तानपुर। उप जिलाधिकारी सदर सीपी पाठक के कड़े निर्देश पर दो बकायेदार कस्टडी में लिए गए। जानकारी के मुताबिक चौक स्थित बड़े बकायेदार ईशान शू पैलेस प्रोपराइटर शफीक पुत्र तौफीक का बकाया पंजाब नेशनल बैंक केएनआईटी के बकाया धनराशि 6,23,944 रुपए के ऐवज में नायब तहसीलदार नगर दीपांकर, संग्रह अमीन भृगु देव तिवारी, संग्रह अमीन राजबहादुर यादव द्वारा ईशान शू पैलेस की कुर्की की कार्रवाई की गई। दूसरे बकायेदार व्यपारकर के बकायेदार शानू फर्नीचर वर्क को गिरफ्तार कर तहसील सदर लाया गया। सदर तहसील कर्मियों की कड़ी कार्रवाई से अन्य बकाएदारों में हड़कंप मचा है।एसडीएम सदर सीपी पाठक ने बताया कि शासन की मंशानुरूप कार्रवाई की जा रही है। टॉप बकायेदार के खिलाफ रिकवरी की नोटिस पूर्व में जारी हो चुकी है। अन्य बकायेदारों बकाया जल्द से जल्द जमा कराएं अन्यथा की स्थिति में वसूली की प्रक्रिया आगे और चलेगी।
Tags
विविध समाचार