तबादला होने के 7 माह बाद भी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में जमे प्रबंधक किए गए निलंबित
लखनऊ। योगी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शासन के आदेश की अवहेलना करने और अनुशासनहीनता के आरोप में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरी को गुरुवार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए तबादले के लगभग साढ़े सात महीने बाद भी कार्यभार ग्रहण न करने के आरोप में बृजेश कुमार अग्रहरि के खिलाफ यह कठोर कार्रवाई की गई है। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने तबादला आदेश के साथ चेतावनी देते हुए कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात सहायक प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरी का 30 जून 2022 को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए तबादला हुआ था साथ ही नई तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया था।इस तबादले के बाद तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को शोध कार्य मुक्त करते हुए उनको नवीन तैनाती स्थल की प्रोग्रेस रिपोर्ट 12 अक्टूबर तक सरकार के सामने पेश करनी थी, लेकिन सहायक प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरी ने अपनी नई तैनाती की प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश नहीं की।इसी बीच पांच जुलाई 2022 को सहायक प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरी को प्रबंधक सिविल के पद पर प्रमोट भी कर दिया गया। सहायक प्रबंधक से प्रबंधक के पद पर प्रमोट किए जाने के बाद भी नई तैनाती की जगह पर कार्यभार ग्रहण न करने, घोर अनुशासनहीनता के सहकारिता एवं उच्च आदेशों की अवहेलना के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उन्हें निलंबित कर दिया।औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा अनुशासनहीनता, शासन के आदेश की अवहेलना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Tags
विविध समाचार