सपा एम‌एलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की कार पर फेंकी गई स्याही, वीडियो जारी कर भाजपा नेता ने ली जिम्मेदारी

सपा एम‌एलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की कार पर फेंकी गई स्याही, वीडियो जारी कर भाजपा नेता ने ली जिम्मेदारी

केएमबी संवाददाता

वाराणसी।समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य का रामचरितमानस को लेकर दिया गया बयान लोगों को रास नहीं आ रहा है। अब सड़कों पर स्वामी प्रसाद के सामने ही उनका विरोध शुरू हो गया है।रविवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए स्वामी प्रसाद के काफिले पर रामनगर क्षेत्र में स्याही और काले कपड़े फेंके गए। बता दें कि रविवार सुबह लगभग 11 बजे स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला शहर के पांडेयपुर इलाके से सोनभद्र के लिए निकल रहा था।तभी रामनगर क्षेत्र में टेंगरा मोड़ के पास हाईवे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद के काफिले पर काली स्याही और काले कपड़े फेंके।भाजपा कार्यकर्ता लगातार हर-हर महादेव और स्वामी प्रसाद के खिलाफ नारेबाजी कर रहें थे।संगठन के लोग काले कपड़े में थे और उन्होंने स्वामी प्रसाद के काफिले को भी रोकने की कोशिश की।विरोध के दौरान स्वामी प्रसाद की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों और पुलिस कर्मियों ने फौरन मोर्चा संभाल लिया और प्रदर्शनकारियों को धक्का देकर रास्ते से हटा दिया। इसके बाद स्वामी प्रसाद का काफिला सोनभद्र के लिए आगे रवाना हो पाया।इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस ने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की है। विरोध करने वाले युवक ने अपना वीडियो जारी किया है।खुद को भाजपा नेता दीपक सिंह राजवीर बताते हुए युवक ने कहा कि उसने ही स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पर काली स्याही और काला कपड़ा फेंककर विरोध जताया है। युवक ने आगे कहा कि स्वामी प्रसाद अपनी और अपने दल की राजनीति को चमकाने के लिए जिस तरह की राजनीति कर रहें है, उसी से आक्रोशित होकर हम लोगों ने काली स्याही फेंककर विरोध जताया है। युवक ने कहा कि इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के चेहरे पर खौफ दिखा जो सनातन धर्म का विरोध करने वाले के चेहरे पर दिखता है।अगर वे अपने करतूत से बाज नहीं आएंगे तो आगे भी और नौजवानों के साथ उनका विरोध होगा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال