श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन निकाली गई भव्य कलश यात्रा
सुलतानपुर। तहसील क्षेत्र बल्दीराय अंतर्गत ग्राम सफलेपुर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन पर गांव की महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा की शुरुआत कथा व्यास गद्दी से प्रारंभ की गई कलश यात्रा गांव के विभिन्न गलियों से गुजरते हुए गोमती तट पर पहुंची जहां यात्रा में शामिल महिलाओं ने कल उसमें पतित पावनी गंगा गोमती का जल भरा तथा कलश लेकर दुबारा कथा स्थल पर पहुंचकर यात्रा का समापन किया इस अवसर पर कलश यात्रा में शामिल महिलाओं की गगनभेदी जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होगा। कथा व्यास गद्दी पर विराजमान अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता देवी राधिका जी ने पूरे विधि विधान के साथ समापन करवाया। मुख्य यजमान श्रीमती द्रोपदी देवी तथा हृदय राम यादव ने कथा व्यास गद्दी की पूजा करते हुए आरती उतारी। कलश यात्रा में मुकेश कुमार यादव एडवोकेट जितेंद्र प्रसाद यादव गौरव यादव सहित क्षेत्र की बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक महिलाएं बच्चे बच्चियां शामिल रहे।
Tags
विविध समाचार