2

बल्दीराय में अवैध शराब के खिलाफ जगह-जगह छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप

बल्दीराय में अवैध शराब के खिलाफ जगह-जगह छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप

केएमबी जगन्नाथ मिश्रा

सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के वरासिन, केवटली, हेमनापुर, मिठने घाट, चककारी भीट, इसौली, पारा बाजार, बिही निदूरा, हलियापुर, मालपुर, कांपा, पूरे नेमा, अरवल, अशरकपुर, डेहरियावा, डोभियारा, देवरा, सिंघनी आदि कई गांवो में अवैध दारू का कारोबार लंबे समय से फलफूल रहा है। शासन के फरमान पर एसडीएम, पुलिस तथा आबकारी विभाग की टीम ने बल्दीराय थाना क्षेत्र के वरासिन में छापेमारी की। 10 कुंतल लहन और कई भट्ठियां नष्ट की गई। उप जिलाधिकारी ने थानाक्षेत्र के केवटली में देशी शराब की लाइसेंसी दुकान का औचक निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी ने दुकान संचालक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। यहां पर टीम ने दस्तावेज देखने के साथ ही स्टाक भी चेक किया।एसडीएम ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। सेल्समैन शराब खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि किसी प्रकार की डुप्लीकेसी न हो। टीम में एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ रमेश, आबकारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह, वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा, पारा चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर, देहली चौकी इंचार्ज हरिशचंद सहित पुलिस तथा आबकारी टीम मौजूद रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6