2

कुख्यात माफिया सरगना अतीक अहमद अपनी सुरक्षा के लिए पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

कुख्यात माफिया सरगना अतीक अहमद अपनी सुरक्षा के लिए पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

केएमबी संवाददाता
प्रयागराज। जिले के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अतीक अहमद ने अपनी सुरक्षा के लिए उच्चतम न्यायालय में गुहार लगाई। उमेश पाल हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोप‍ित अतीक को अब यूपी आने पर गाड़ी पलटने का डर सताने लगा है। इसल‍िए अतीक ने सुरक्षा के ल‍िए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बता दें क‍ि अतीक की पत्‍नी शाइस्‍ता ने इसके पूर्व सीएम योगी से पत्र ल‍िखकर सीबीआई जांच की भी मांग की थी। कन्‍नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक और मंत्री जेपीएस राठौर की माफ‍िया की गाड़ी पलटने की चेतावनी के बाद अब अतीक अहमद की सुरक्षा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। बता दें क‍ि प्रयागराज में अतीक के करीबी जफर के घर पर योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई की गई। बता दें क‍ि याचिका में अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध क‍िया गया है। याच‍िका में कहा गया है क‍ि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। अगर यूपी भी लाया जाए तो सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा में लाया जाए। कन्‍नौज सुब्रत पाठक ने कहा- अतीक की भी गाड़ी पलट जाय तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं। उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा ये बताने की आवश्यकता नहीं है , और अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाय तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा। उप्र सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर ने माफियाओं के ठिकानों पर पुलिस के द्वारा दबिश दी जा रही है। इनको पाताल लोक से भी खोज कर लाएंगे। जब ये पकड़े जाएं तो गाड़ी में बैठते समय हाय तोबा न करें, ड्राइवर असंतुलित होकर गाड़ी पलट न जाए।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6