धनोरा तहसीलदार ने किया आदिवासी कन्या प्राथमिक आश्रम का निरीक्षण
सिवनी। जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र धनोरा जो जहां केंद्र सरकार एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक तरफ कहते हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और गरीब आदिवासियों को पढ़ाई-लिखाई एवं समग्र स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। आदिवासी कन्या प्राथमिक आश्रम कुडारी में धनौरा तहसीलदार के द्वारा शनिवार की शाम किया गया आकस्मिक निरीक्षण जिसमें कन्या प्राथमिक आश्रम में चौकीदार दूधनलाल ही मिलें और अधीक्षिका मानेश्वरी गौतम एवं वहां पर पदस्थ समस्त कर्मचारी नदारत थी। खास बात यह है वहां पर अध्ययन करने वाली छात्रा भी नहीं थी जबकि बताया जाता है कि यहां पदस्थ अधीक्षिका मानेश्वरी गौतम केवलारी से अपडाउन करती हैं जो छात्राओं की देखरेख और खाना पीना सहित साफ सफाई पर ध्यान नहीं दे रही हैं।
शनिवार को जब मौके पर आसपास देखा गया तो साफ सफाई विहीन वातावरण पाया गया। तमाम कमियां और स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोलने यही काफी है। तहसीलदार महोदय एवं पटवारी द्वारा पंचनामा बनाया गया और अधीक्षिका गौतम को बुलाया गया और मेडम 5.40 में कन्या आश्रम पहुंची। अधीक्षिका को नहीं है भय उच्च अधिकारियों का जो अपडाउन करती है और गंदगी का कोई हिसाब नहीं जबकि वहां पर कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक छोटी-छोटी बच्चियां अध्ययन करती है। बड़े बड़े गहरे-गहरे गड्डे खुदें हुए है जहां पर बहुत बड़ा खतरा है उन नन्हीं बच्चियों को जहां पर उपस्थित धनोरा तहसीलदार पटेल, कुडारी हल्का पटवारी अजय परतैती, पत्रकार नीरज डेहरिया एवं ग्राम रक्षक कोटवार सोनू डेहरिया आदि उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार