2

सीडीओ ने ब्लॉक एवं गोवंश आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण एवं दिए आवश्यक निर्देश

सीडीओ ने ब्लॉक एवं गोवंश आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण एवं दिए आवश्यक निर्देश

केएमबी जगन्नाथ मिश्र

सुल्तानपुर-सीडीओ ने धनपतगंज ब्लाक का किया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी व अधिकारी मौके पर उपस्थित पाए गए।धनपतगंज ब्लाक के गोवंश आश्रय स्थल पीरोसरैया का औचक निरीक्षण किया गया,निरीक्षण में अमृत सरोवर तालाब व उसकी पत्रवाली का भी निरीक्षण किया। गोवंश आश्रय पर 259 गोवंश 105 नर तथा 154 मादा संरक्षित और स्वस्थ्य पाये गये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने गोवंश आश्रय पर विद्युत संयोजन नही पाया गया।जिसे तत्काल संयोजन कराने के आवश्यक निर्देश दिये गये।इस मौके पर बीडीओ धनपतगंज पंकज गौतम व ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6