राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर में छात्राओ ने किया मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन
अमेठी। जगदीशपुर जायस रोड पर स्थित राजा कान्ह पीजी कालेज जगेसर गंज में चल रहे सप्त दिवसीय शिविर के चौथे दिन प्रथम पाली में मेंहदी प्रतियोगिता आयोजन में प्रथम स्थान सुधा गुप्ता, द्वितीय स्थान लवली तथा नेहा तीसरे स्थान पर रहीं। इसी क्रम के द्वितीय पाली में दहेज प्रथा पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें अनामिका, स्वेता पाण्डेय, मनासिका, महिमा, लवली, प्रिया मिश्रा, काजल, अंतिमा, मोहम्मद नदीम, वैशाली, कोमल आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा गोष्ठी में उपस्थित कालेज के आचार्य डॉक्टर चंद्र प्रकाश पाण्डेय, डॉक्टर केके सिंह, हरिश्चंद्र सिंह चंद्र शेखर सिंह, रेनू पाण्डेय, अरूण सिंह, भीम, अनूप, अर्जुन, रमा शंकर, मुनि भद्र सिंह, उदय भान सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्राओ के कला की प्रशंसा किया।