2

एसटीएफ व सुल्तानपुर पुलिस ने 40 किग्रा गांजे सहित तीन तस्करों को दबोचा

एसटीएफ व सुल्तानपुर पुलिस ने 40 किग्रा गांजे सहित तीन तस्करों को दबोचा

केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। पुलिस व एसटीएफ ने शुक्रवार को रेड मारकर कोतवाली नगर के पयागीपुर के पास तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास 40 किलो गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए के आसपास है। पकड़े गए तस्कर बलिया जिले के रहने वाले हैं, ये सभी उड़ीसा से माल लेकर कार से बलिया जा रहे थे। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेजा है।एसटीएफ को सूचना मिली कि कोतवाली नगर के पयागीपुर की ओर से एक स्विफ्ट डिजायर कार डब्ल्यूबी 24 के 8875 प्रतापगढ़, रामगंज होकर आ रही है। उस पर अवैध मादक पदार्थ जो उड़ीसा से लादा गया है। सूचना पर एसटीएफ टीम के साथ दरोगा मुकेश कुमार, दरोगा शारदेन्दु दुबे मौके पर पहुंचे। कुछ समय बाद सिल्वर कार आई जिसे बैरिकेडिंग करके रोका गया। कार पर चालक समेत तीन लोग थे जिन्हें कार से नीचे उतरने को कहा गया। कार को चालक चंद्र प्रकाश सिंह (36) निवासी कोपवा थाना फेफना जिला बलिया चल रहा था। इसके अलावा कार पर विवेक कुमार सिंह (33) निवासी मेवली कनासपुर थाना पकड़ी बलिया व अरविंद यादव (32) निवासी रतसर कला थाना गढ़वार बलिया को गिरफ्तार किया। तस्करों ने पुलिस को बताया कि ये माल बलिया में थाना पकड़ी अंतर्गत मेऊली कनासपुर के अजय पाण्डेय को सप्लाई देना था। तलाशी के दौरान पता चला कि सीट पर गांजा रखकर उसे लोहे की चादर से वेल्डिंग कराया गया था।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6