शराब बनाते रंगे हाथ गिरफ्तार, 60 लीo अवैध शराब के साथ उपकरण बरामद
जयसिंहपुर, सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में गोसाईगंज पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ विशेष अभियान चलाया। जिसमे आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा के साथ उपनिरीक्षक गुलाब चन्द्र पाल के नेतृत्व में टीम गठित को गई। टीम ने थाना क्षेत्र के फतेहपुर संगत गांव में शुक्रवार की तड़के सुबह ताबड़तोड़ छापा मारा, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। इस दौरान गांव के मजार सलार बाबा के पास स्थित एक प्राइमरी स्कूल के बगल घर के बरामदे में दो लोग अवैध कच्ची शराब बनाते रंगे हाथ पकड़े गए। मौके पर शराब बनाने वाले उपकरण दो एलमुनियम की पतीली, एक पाइप व दो मोबाइल के साथ 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस ने गांव निवासिनी सीता देवी उर्फ उर्मिला देवी पत्नी भवनीफेर व उसके पति भवानीफेर पुत्र नवमीलाल के खिलाफ आबकारी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। छापेमारी करने वाली टीम में आबकारी सिपाही शेष प्रताप सिंह, अभिनव कुमार सिंह, पुलिस हेड कांस्टेबल इब्राहिम, सिपाही राहुल यादव, विकास यादव, विशाल जायसवाल, महिला सिपाही सुमन चौहान, ममता यादव व पीआरडी रमा देवी शामिल रही।
Tags
अपराध समाचार