जब अपने ही थाने के लॉकअप में बंद हुए दरोगा जी, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

जब अपने ही थाने के लॉकअप में बंद हुए दरोगा जी, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

केएमबी प्रदीप श्रीवास्तव

आजमगढ। जिले के कप्तानगंज थाने पर तैनात एक दरोगा को एक मामले में पैसा लेने के आरोप में एसपी के निर्देश पर गिरफ्तार कर लिया गया। दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि किसी लड़की का मामला कप्तानगंज थाने पर आया था। थाने पर तैनात दरोगा मोहन प्रसाद इस प्रकरण की विवेचना कर रहे थे। दोनों पक्षों को उन्होंने थाने पर बुलाया था, जहां एक पक्ष से 30 हजार रूपये लेकर उन्होंने मामले को रफा-दफा कर दिया।इसकी शिकायत दूसरे पक्ष ने किया था। जिस पर मामले की जांच करायी गई तो आरोप सही मिला। इस पर कप्तानगंज थाने में ही दरोगा मोहन प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। एसपी के निर्देश पर कप्तानगंज थाना पुलिस ने आरोपी दरोगा को पकड़ कर लॉकअप में डाल दिया और अन्य विधिक कार्रवाई की गई।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال