2

राजा भ‌इया के बेटा कोरोना संक्रमित, जांच के लिए राजा भ‌इया का भेजा गया सैंपल

राजा भ‌इया के बेटा कोरोना संक्रमित, जांच के लिए राजा भ‌इया का भेजा गया सैंपल

केएमबी संजय सिंह

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में कोरोना का मामला दोगुना रफ्तार से बढ़ रहा है। इस बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के बेटे बृजराज सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।बृजराज सिंह लखनऊ में रहते है। बेटे के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब राजा भइया का सैंपल भी आरटीपीसीआर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। कुंडा सीएचसी के कर्मचारियों ने राजा भइया का सैंपल जांच लिए भेजा है।सीएमओ जेएम शुक्ला के अनुसार राजा भइया के बेटे बृजराज सिंह को बुखार आने पर कोरोना जांच कराई गई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकले।सीएमओ के मुताबिक बृजराज सिंह इस समय लखनऊ या मुंबई में हैं।दरअसल बेटे बृजराज सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आने के बाद राजा भइया ने खुद को आइसोलेट कर लिया था, जिसके बाद अफवाह फैली कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं।हालांकि सीएमओ ने ऐसी सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। बता दें कि राजधानी लखनऊ में कोरोना एक बार फिर से अपना पैर तेजी से पसार रहा है। कोरोना केसों के मामले में लखनऊ, दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर के बाद दूसरे नंबर पर है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 52 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं।जिसके बाद लखनऊ में कुल एक्टिव केसों की संख्या 161 हो गई है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6