2

शिक्षक मधु देशमुख के सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई

शिक्षक मधु देशमुख के सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई

केएमबी श्रावण कामङे

बिछुआ। ग्राम खमारपानी के शासकीय हायर सेकंडरी स्कुल पदस्थ शिक्षक मधु देशमुख को 31मार्च को सेवानिवृत्त हो गया है।सोमवार को शाला परिवार द्वारा सेवानिवृत्त होने पर विदाई कार्यक्रम आयोजन कर सेवानिवृत्त शिक्षक मधु देशमुख को शाल व श्रीफल और पुष्पगुच्छ और तिलक लगाकर शुभ मंगलकारी भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत अध्यक्ष सतीश भलावी, सरपंच अर्चना परतेती, पीटीए अध्यक्ष सुरेश साहु, सुरेश परतेती, शेखगम पटेल, उपसंरपच नंदकिशोर साहू, सुरेंद्र चौधरी, असलम खान, पत्रकार सुनील साहू ने पुष्पगुच्छ देकर सेवानिवृत्त पर विदाई दी साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम शाला परिवार शिक्षक एस आर धारपुरे, बीएल पांडे, एमएल चौपड़े, जीएम डोंगरे, राजेंद्र चौधरी, मनोज कालबाड़े, रविन्द्र मस्त कार, अरविंद पटेल सहित शाला परिवार स्टाफ एवं विधार्थीगण मौजूद रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6