पूज्य संत ब्रह्मलीन यज्ञ सम्राट की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन
छिंदवाड़ा। पूज्य संत ब्रम्हलीन यज्ञ सम्राट श्री 1008 कनकबिहारी दास महाराज की स्मृति मे आयोजित रक्तदान शिविर मे गुरूजी को श्रद्धांजलि दी गई। दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ डॉ कामिनी पाल, प. गोविन्द शुक्ला, डॉ विजेंद्र ठाकुर, जीवन रघुवंशी भाजपा नेता मेऱ सिंह पटेल, पिन्टू चौहान, सुरेंद्र बाबूजी, टोपु रघुवंशी, मण्डल उपाध्यक्ष सचिन पटेल, भाजयुमो अध्यक्ष आदित्य ठाकुर, पत्रकार हरिओम रघुवंशी, ऋषिराज पटेल, चाँद के शास अस्पताल मे हुआ रक्तदाताओं ने 19यूनिट रक्तदान किया। 250 नेत्ररोगियों ने आँखों की जाँच करवाया। 25मोतियाबिंद के मरीज़ मिले तथा सभी को निःशुल्क बीपी शुगर टेस्ट कर दवाइया व ड्राप वितरण किया। जनाधिकार सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप रघुवंशी ने बताया कि जनपद स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन 01मई सोमवार को चाँद तहसील के शास चिकित्सालय मे प्रातः 11:00 से आयोजित किया गया। इस शिविर मे गंभीर रोग के मरीज़ व कैंसर रोग के मरीज़ो हेतु यह रक्त रेडक्रॉस सोसाइटी व जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक मे चाँदवासियो द्वारा दान कर जमा करवाया जाएगा तथा जरुरतमंदो को यह रक्त निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। आयोजक संदीप रघुवंशी ने सभी जनपदवासियो से अपील किया है कि रक्तदान महादान है, इसलिए इस पुण्य कार्य मे अवश्य रक्तदान करें।इस कैंप मे सेवा भारती, रेडक्रॉस, विवानता हॉस्पिटल टीम, एशियन ऑय केयर, लायंस, सहित समस्त समाजसेवी, रक्तदाताओं व जनप्रतिनिधिओ को रघुवंशी ने कार्यक्रम मे सभी का आभार व्यक्त किया।
Tags
विविध समाचार