विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

मध्य प्रदेश के सभी जिलों में "योजना सखी" पद के लिए महिला आर्थिक विकास एवं बाल सुपोषण अभियान के तहत आवेदन आमंत्रित

मध्य प्रदेश के सभी जिलों में "योजना सखी" पद के लिए महिला आर्थिक विकास एवं बाल सुपोषण अभियान के तहत आवेदन आमंत्रित


महिला अर्थिक विकास एव बाल सुपोषण अभियान के तहत  महिलाओ के लिएआवेदन अमंत्रित है, योजना सखी पद के लिए पूरे म. प्र. मे 23000 पदों के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर महिला उंमीदवार के लिए आवेदन अमंत्रित है और नरसिंहपुर जिले के लिए 450 आवेदन अमंत्रित हैवेतन 5900 प्रति माह योग्यता 8 वी पास केवल महिला आवेदन कर सकती है 

फार्म भरने की अंतिम तारीख 30/05/2023 है 

छिंदवाड़ा। जिला नरसिंहपुर सिवनी होशंगाबाद बालाघाट मंडला छिंदवाड़ा बैतूल एवं पूरे म. प्र. के अन्य जिले में सीधी भर्ती योग्यता 8 वी पास वेतन 5900 प्रति माह एवं जो कोई उम्मीदवार करना चाहे वो इस पता पे Documents पोस्ट एवं Email एव स्वयं आकर जमा कर सकता है पानी टंकी के पास   चौरसिया दुध डेयरी के पिछे जिला नरसिंहपुर M.P. एवं Email sakhionlinemp@gmail.com (पात्र उम्मीदवार को महिला अर्थिक विकास एव बाल सुपोषण अभियान के अंतर्गत स्वैच्छिक संस्थाओ/कम्पनिया मे रोजगार प्रदान किया जा रहा है।)
 नोट- जानकारी के संबंध मे एव फार्म भरने के लिए सरकारी विभागो, कार्यालय अथवा ऊनके कर्मचारी को परेशान एव समय नष्ट न करे। महिला आर्थिक विकास एव बाल सुपोषण अभियान के तहत भारत सरकार के कारपोरेट मामले मंत्रालय MCA से धारा 8 के द्वारा प्रमाणित NON-PROFIT ऑर्गेनाइजेशन (CORPORATE IDENTIFICATION NUMBER IS (CIN) U85300MP2020NPL053276 AND IT'S REGISTRATION NUMBER IS 53276) के माध्यम से समस्त 28 राज्यों एवं 07 केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित सवः वित पोषित पोषण अभियान कार्यक्रम में Women's Skills Development Training योजना सखी को गतिशील करने का कार्य संसथान द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।
यह कि समस्त योजना सखी हमारे ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र आडापट महिलाओ एवं बच्चों पंजीकृत बेरोजगार किशोरियों एवं महिलाओं पंजीकृत गरभवती महिलाओ एवं कुपोषित बच्चों घरेलू हिंसा एवं दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओं बालश्रम से पीड़ितो बिशेष प्रकार के रोगो से ग्रस्त महिलाओ एवं बच्चों इत्यादि को आधार भूत आवश्यकता एवं सेवाओं में अपनी सहभागिता करने के साथ ही समस्त सरकारी विभागो निजी संसथानो एवं जन प्रतिनिधियो की कल्याणकारी योजनाओं में योजना नियोजन क्रियांवयन अनुसरण इत्यादि में परामर्श दाता प्रेरक सुविधादाता के निशुल्क अपना योगदान एवं सेवाए प्रदान करेंगे। ग्रामीण एवं पिछड़े शहरी इलाके से चयनित पद योजना सखी योजनाओ एवं लाभार्थीयो के माध्य मजबूत कड़ी का काम करते हुए योजनाए से संबंधित सूचनाएं विभिन्न माध्यमओ जैसे सोशल मीडिया योजना सखिया केंद्रओ एवं डोर टु डोर शिविर आयोजन इत्यादि द्वारा आम जनमानस तक पहुचायेगे।

अधिक जानकारी के लिए 
👇👇
संपर्क करे अधिक जानकारी के लिए 
अजय सर
मो.न. 9303863714
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال