अम्बरीश मिश्रा बने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला महामंत्री
सुल्तानपुर। जनपद में व्यवसायी हितों के लिए संघर्षरत अग्रणी व्यवसायी संगठन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्री विजय प्रधान ने कोर कमेटी की बैठक कर आगामी 26 मई को होने वाले प्रेरणा दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के साथ साथ संगठन में अपनी नीतिगत कार्यशैली एवं समर्पण भाव से कार्यत जिला संगठन महामंत्री अम्बरीश मिश्रा को हिमांशु मालवीय व अमर बहादुर सिंह सदस्य प्रदेश कार्यसमिति के अनुमोदन से वरिष्ठ जिला महामंत्री मनोनीत किया। संगठन ने अम्बरीश मिश्रा को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए जल्द ही जनपद के विभिन्न बाजारों एंव क्षेत्रों में संगठन की कार्यकारिणी गठित करने का दायित्व सौंपा। इस मौके पर जिला महामंत्री मनीष साहू ने कहा कि एक और एक ग्यारह कहावत को साबित करते हुए अब हम अपने संगठन को जनपद में एक उच्चतम स्थान पर ले जाएंगे,जो अन्य संगठनों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अम्बरीश मिश्रा के वरिष्ठ जिला महामंत्री मनोनयन पर कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके साथ सदैव व्यवसायी हितों के लिए अपना सहयोग प्रदान करने का वचन दिया।
Tags
विविध समाचार