पांचोपीरन स्थित सपा विधायक के पशु बाजार मे जिला प्रशासन की छापेमारी से मचा हड़कंप
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। सपा विधायक के पशु बाजार में प्रशासन की छापेमारी से मचा हड़कंप। शहर से सटे पांचोपिरन स्थित सपा विधायक ताहिर खान की पशु बाजार में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब सांसद मेनका गांधी के हस्तक्षेप पर प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई। विदित रहे कि पशु बाजार के लाइसेंस की अवधि समाप्त हो जाने की बाद भी धड़ल्ले से विधायक द्वारा पशु बाजार संचालित किया जा रहा था। जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम की छापेमारी के दौरान चलता मिला पशु बाजार। मौके पर पहुँचे एसडीएम सदर ने लाइसेन्स रिन्युअल होने बाद पशु बाजार चलाने की दी हिदायत और लगभग 73 बकरियां बाजार से बरामद कर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के द्वारिका गंज चौकी के सुपुर्द की गई। इस घटना पर विधायक ताहिर खान ने एसडीएम सदर के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा लाइसेंस रिनुअल के लिए एसडीएम द्वारा मोटी रकम मांगी जा रही थी। पैसा न दे पाने के कारण एसडीएम द्वारा हमारा लाइसेंस रिनुअल नहीं किया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों की पिटाई के मामले में विधायक ने हाई कोर्ट में जाने की बात कही।
Tags
विविध समाचार