ट्रेन की चपेट में आए युवक की कटकर हुई दर्दनाक मौत
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की कट कर हुई दर्दनाक मौत। प्रतापगंज चौकी क्षेत्र में आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक नौजवान युवक की ट्रेन की पटरी पर कटकर दर्दनाक मौत हो गई। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की प्रतापगंज चौकी का है जहां आज सुबह उत्कर्ष तिवारी पुत्र चंद्रभान तिवारी सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकला था लेकिन प्रतापगंज बाजार स्थित रेलवे लाइन पार करते समय सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। प्रतापगंज चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्रा ने बताया मृतक युवक की पहचान उत्कर्ष तिवारी पुत्र चंद्रभान तिवारी निवासी पयागीपुर के रूप में की गई है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
विविध समाचार