सुल्तानपुर पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा
सुल्तानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के सर्कस ग्राउंड में पहुंच चुके हैं। सर्कस ग्राउंड से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने की अपील करेंगे। मालूम हो कि पुलिस लाइन हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का उड़न खटोला उतरा। हेलीपैड से मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच चुके हैं।निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने की अपील करेंगे। सुल्तानपुर कोतवाली नगर के विवेक नगर सर्कस ग्राउंड में जनसभा का आयोजन है। जिले के विवेक नगर स्तिथ सर्कस ग्राउंड पर आयोजित चुनावी जनसभा स्थल पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। कार्यक्रम स्थल पर योगी को सुनने के लिए भारी संख्या में उमड़े जनसैलाब ने जय श्रीराम का उदघोष किया। मंच पर मौजूद सूबे की दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोनम किन्नर, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सुल्तानपुर की सांसद मेनका गाँधी, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश पाण्डेय, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह, लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष संतबक्स सिंह चुन्नू, महामंत्री सुशील त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा सहित वरिष्ठ भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया।
Tags
चुनाव समाचार