अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय
सुल्तानपुर। आयुर्वेदिक चिकित्सालय मे समस्याओं का ताता लगा है, जहां शासन द्वारा आयुर्वेद की तरफ बढ़ावा दिया जा रहा है तो वही सुल्तानपुर में राजकीय आयुर्वेदिक हास्पिटल समस्याओं से जूझ रहा है और अपनी बदहाली पर दुर्दशा के आंसू बहा रहा है। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में लगभग 15 दिन पूर्व बिजली कनेक्शन कटने के कारण कर्मचारी और अधिकारी को परेशानियों का करना पड़ रहा है। आपको बताते चलें कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 25 शैया का नगर सुल्तानपुर में वृंदावन होटल के बगल संचालित है जिसमें प्रतिदिन लगभग सैकड़ों मरीजों की ओपीडी की जाती हैं। ओपीडी के साथ-साथ मरीज भर्ती होने की भी व्यवस्था है, साथ ही सभी स्टाफ समय से आते है। हॉस्पिटल किराए के मकान में कई वर्षों से संचालित हो रहा है। मकान का किराया व बिजली बिल बकाया होने के कारण किराए पर चल रहे राजकीय आयुर्वेदिक हॉस्पिटल की लाइट कनेक्शन को मकान मालिक द्वारा कटवा दिया गया जिसके कारण सभी कर्मचारियों के साथ-साथ मरीजों को काफी समस्या हो रही है। इसके संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मंजू लता सिंह से वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि बिना सूचना के ही मकान मालिक द्वारा बिजली का कनेक्शन कटवा दिया दया जिससे कर्मचारियों के साथ-साथ मरीजों के इलाज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Tags
स्वास्थ्य समाचार