पर्यावरण पार्क में नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया गया योगाभ्यास

पर्यावरण पार्क में नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया गया योगाभ्यास

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुलतानपुर 21 जून। नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘‘हर आंगन योग‘‘ 21 जून का जनपद स्तरीय आयोजन पर्यावरण पार्क, सीताकुण्ड सुलतानपुर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंत्री, प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले एवं जनपद प्रभारी मंत्री आशीष पटेल द्वारा की गयी। उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, अपना दल जिलाध्यक्ष अभिनाश पटेल, विधायक विनोद सिंह, सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ0 अनीता गुप्ता एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
   जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंत्री जी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मंत्री, प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले व जनपद प्रभारी मंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायक सुलतानपुर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर महर्षि पंतजलि के चित्र पर माल्यार्पण कर योग दिवस का शुभारम्भ किया गया। योग प्रशिक्षक सुनील दत्त तिवारी द्वारा उपस्थित सभी जनप्रतिनिधयों, अधिकारियों, आम जनमानस को योग की विभिन्न मुद्राओं व आसन का अभ्यास कराया गया। उक्त कार्यक्रम लगभग 2500 से 3000 लोगों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास किया गया। उक्त कार्यक्रम में मंत्री जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यहां उपस्थित सभी महानुभावों को मुख्यमंत्री की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं। उन्होंने योग को अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्री को दिया। उन्होंने कहा कि आज संयुक्त राष्ट्र सभा के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का प्रतिभाग करना हम सभी के लिये गौरव की बात है। उन्होंने योग के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को अपनी जीवन शैली में योग को अपनाने की बात कही। उन्होंने योग कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी एवं उनकी टीम सहित आयुष विभाग के सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा ने कहा कि आज योग कार्यक्रम विश्व के लगभग 180 देशों में मनाया जा रहा है। उन्होंने 2014 में योग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाने की पहल प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। इसके लिये उन्होंने बधाई दी। उन्होंने कहा कि धन सम्पत्ति के साथ यदि स्वास्थ्य भी अच्छा हो, तो सबकुछ बेहतर हो जाता है। उन्होंने उद्योगपती भरत झुंझुनवाला के स्वास्थ्य विषय पर दिये गये बयान की चर्चा करते हुए कहा कि सभी को अपने जीवन शैली में योग को शामिल करना चाहिये। विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होंने योग विषय पर श्री रविशंकर की सुदर्शन क्रिया की चर्चा की।उन्होंने कहा कि योग को जीवन शैली में शामिल करने से बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने योग को घर-घर तक पहुँचाया। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि अपनी जीवन शैली में योग को अपनाएं। 
  इसी प्रकार तहसील कादीपुर में अशोक सिंह, योग प्रशिक्षक के द्वारा लगभग 550 की संख्या में योगाभ्यास कराया गया, जिसमें विधायक कादीपुर राजेश गौतम, चेयरमैन कादीपुर एवं उपजिलाधिकारी कादीपुर एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। तहसील लम्भुआ में कमल सरोवर एवं सर्वोदय इण्टर कालेज में 1050 एवं तहसील जयसिंहपुर में तहसील परिसर उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ योग प्रशिक्षक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा लगभग 1100, तहसील बल्दीराय में 200, ब्लाक दूबेपुर में 110 तथा जनपद के विकास खण्डों में उपस्थिति गणमान्य अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शासन व विभाग द्वारा दिये गये आदेश व निर्देश के तहत जनमानस की उपस्थिति में नोडल अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी के देखरेख में योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया गया। योग अभ्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा, सुना गया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال