स्वच्छ पर्यावरण व स्वस्थ शरीर के लिए मिशन लाईफ में मोटे अनाज का सेवन जरूरी: जिलाधिकारी
नई दिल्ली। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र, उत्तर पूर्व दिल्ली द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय सभागार नन्द नगरी में मिशन लाईफ के अंतर्गत लाईफस्टाइल फार एनवायरमेटं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी उत्तर पूर्व अरुण मिश्रा, भा.प्र.से. ने की व संचालन नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी एस के बब्बर ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एसडीएम विक्रम बिष्ट, डाक विभाग से असिस्टेंट सुप्रीटेडेट मनीष गोयल, शिक्षा विभाग से उपनिदेशक डॉ राजीव कुमार व प्रधानाचार्य पीके शर्मा, एनयूएलएल से गीता वर्मा एवं पंकज कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम रोहित कुमार व मुख्य प्रबंधक पारितोष कुमार, जिला समाज कल्याण विभाग से संजय शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर यतेन्द्र, भारतीय प्रदूषण नियंत्रण नियामक, सचिव अजय गर्ग, सामाजिक एवं बाल कल्याण विभाग से मंजुला कथुरिया, अंजू कुमारी व सार्थक सिंह तोमर, एनएसएस कोऑर्डिनेटर राजेंद्र सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। एस के बब्बर ने जिलाधिकारी को बैग व पौधे का गमला भेंट कर सम्मानित किया तथा विस्तार से कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए मिशन लाईफ के अंतर्गत पर्यावरण आधारित जीवन शैली अपनाने व मोटा अनाज के सेवन से मिलने वाले लाभ के विषय में बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन लाईफ में पर्यावरण के लिए आज के परिवेश को ध्यान में रखते हुए यदि हमें स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहना है तो हमें अपनी जीवन शैली को बदलना होगा। उन्होंने स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधारोपण एवं मोटे अनाज के सेवन पर बल दिया उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज अपने शरीर को स्वस्थ व तंदुरुस्त रखने के लिए सदियों से मोटा अनाज यानि बाजरा, ज्वार, कनकी, मकई इत्यादि का सेवन करते रहे हैं तथा विभिन्न सरकारें भी अपनी योजनाओं के माध्यम से लोगों को प्रेरित कर रही हैं। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रकाशित मिशन लाईफ की पत्रिका व मिलेट्स के पोस्टरो का विमोचन कर सभी को वितरित किये तथा इसके व्यापक प्रचार प्रसार के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक सौरभ शर्मा, यूथ लीडर उत्तम सिंह, अनिल कुमार, जिलाधिकारी कार्यालय के मनोज कुमार, साक्षी व अन्य युवाओं का विशेष योगदान रहा।
Tags
विविध समाचार