कॉलेजों में युवाओं एवं शिक्षकों से मिस्ड काल कराकर मिशन- 2024 का माहौल बना रही भाजपा
सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने मिशन- 2024 को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं।पार्टी द्वारा अभियान की तारीख 16 जुलाई बढ़ाने के बाद भाजपा पदाधिकारी व नेता घर-घर संपर्क एवं संपर्क से समर्थन अभियान में मिशन मोड में जुट गए है।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने संपर्क से समर्थन अभियान के तहत अधिवक्ताओं,डाक्टर्स, एनजीओं,व्यापारी,प्रोफेसर, खिलाड़ियों आदि से संपर्क कर 9 साल की उपलब्धियों की किताब दी और मिशन 2024 के लिए समर्थन मांगा। रघुवंशी ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला, महासचिव समरजीत सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष पांडे, होम्योपैथिक डॉक्टर शैलेंद्र त्रिपाठी,स्वयं सेवी संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ एस पी सिंह,व्यवसाई अंजनी कुमार, प्रोफेसर सतीश कुमार सिंह, रिटायर्ड आईआरएस अधिकारी लल्लन प्रसाद पांडे,डॉ राजीव त्रिपाठी, बड़ौदा यूपी बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आरपी सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकार जितेन्द्र श्रीवास्तव, एलआईसी के अधिकारी आर के सिंह,रिटायर्ड प्रोफेसर डाॅ एसपी सिंह,पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन काशी प्रसाद शुक्ला आदि से संपर्क कर पार्टी के 9 साल की उपलब्धियों की किताब देकर लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा।इस दौरान लोगों से टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल भी कराया।इसी क्रम में भाजपा नेता स्कूलों एवं कालेजों के कैंपस में युवाओं और शिक्षकों तक पहुंचकर लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन मांग रहे हैं।भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक आर्या ने गंगा एवं पार्वती देवी विद्या मंदिर सोनबरसा रामपुर एवं महामंत्री विजय त्रिपाठी ने स्वामी विवेकानंद एस एस कॉलेज गोपालपुर मधैया में जिला महामंत्री घनश्याम चौहान ने संत तुलसीदास महाविद्यालय कादीपुर,संदीप सिंह, धर्मेन्द्र कुमार,ज्ञान प्रकाश जायसवाल, संजय सिंह त्रिलोकचन्दी,राजेश सिंह,जगदीश चौरसिया आदि ने विभिन्न कालेजों में जाकर युवाओं एवं शिक्षकों से मिस्ड कॉल कराया।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारीगण 16 जुलाई तक विभिन्न अभियानों के माध्यम से मिस्ड काल के जरिए मिशन- 2024 के लिए माहौल बनाएंगे।
Tags
विविध समाचार