नाइट ब्लड सैंपल सर्वे कर खोजें जा रहे फाइलेरिया के मरीज, रक्त का नमूना एकत्रित करते चिकित्सक
सुल्तानपुर। भदैयां समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्रारा अभियां कलां ग्राम पंचायत के काली माता मंदिर पर रात्रि 8 बजे चिकित्सकों कें द्रारा कैंप लगाकर फाइलेरिया से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे कर रात में सैंपल लिया। फाइलेरिया रोग से ग्रसित मरीजों की खोज करने के लिए रात के समय में डाक्टरों ने सभी लोगों को बुलाकर रक्त के नमूने एकत्र किए जा रहे हैं। जांच में पाजिटिव पाए जाने पर विभाग मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निशुल्क इलाज किया जाएगा। फाइलेरिया की जांच कर रहे डाक्टर एसपी दुबे ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे के तहत एक ग्राम सभा में तीन सौ रक्त का नमूना लेने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए टीमेें रात में 8:30 बजे से अर्धरात्रि 12 बजे तक लोगों का सैंपल ले रही हैं।वहीं डाक्टर दिनेश यादव ने बताया कि रात के समय फायलेरिया के वायरस अधिक सक्रिय होते हैं, इसलिए रात के समय में ही सैंपल लिया जाता है।जो सैम्पल लखनऊ जाएगा जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीजों का इलाज विभाग की तरफ से मुफ्त किया जाएगा। जहां लवलेश दुबे ने बताया कि रात्रि में कुल 90 लोगों का सैम्पल एकत्रित किया गया है दिनेश कुमार यादव, एसपी दुबे, लवलेश दुबे, उषा दुबे,ने रात्रि तक लोगों का सैम्पल एकत्रित किया।
Tags
स्वास्थ्य समाचार