उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति का कार्यालय खुलने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति पूरे उत्तर प्रदेश में अपने सामाजिक एवं प्रशासनिक कार्यों में सहयोग हेतु एक अग्रणी संस्था है, जो प्रदेश के सभी जनपदों में अपनी निस्वार्थ सेवाएं प्रदान कर रहा है। जनपद में अपराध निरोधक समिति हर कोने में अपनी कार्यकारिणी का गठन कर चुका है, जिसके लिए जनपद स्तर पर संगठन का एक कार्यालय होना अति आवश्यक महसूस हो रहा था, जिसके तहत इस आवश्यकता को संगठन के आय-व्यय निरीक्षक मकदूम राम रूद्र वंशी द्वारा समझा गया। फलस्वरूप मकदूम राम ने चोपड़ा गली स्थित अपने आवास में संगठन को एक ऑफिस एवं बैठक करने हेतु एक छोटा हाल उपलब्ध कराया, जिस का भव्य उद्घाटन 26 जुलाई 2023 को सांय 5:30 पर संगठन के मंडल प्रभारी एवं जिला सचिव एवं जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में संगठन के सभी पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए मकदूम राम रुद्रवंशी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर संगठन के आशीष तिवारी एडवोकेट जिला सह सचिव, अशोक पांडेय तहसील लंभुआ सचिव, डॉ संतोष पाठक लक्ष्मणपुर चौकी सचिव, राहुल सेठ जिला कार्यकारिणी सदस्य, गया प्रसाद अग्रहरी जिला कार्यकारिणी सदस्य, अनिल अग्रहरी कोतवाली सदस्य, पवन अग्रहरि शाहगंज चौकी सदस्य, राजकुमार करौन्दिया वार्ड सचिव, हिमांशु मालवीय प्रांतीय प्रतिनिधि, अंबरीश मिश्रा जनसंपर्क प्रभारी एवं वरिष्ठ मीडिया प्रभारी, विनय सेन मीडिया प्रभारी, मोहम्मद इस्माइल कंप्यूटर प्रभारी, अमन रुद्रवंशी युवा ऑडिटर, नितिन रूद्रवंशी प्रांतीय प्रतिनिधि, संतीश रुद्रवंशी सह सचिव, काशी दूबे सह सचिव लंभुआ तहसील, कौशलेंद्र पाठक लीगल एडवाइजर लंभुआ तहसील आदि पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार