बीती रात जिले के दो थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश शेरा को लगी गोली

बीती रात जिले के दो थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश शेरा को लगी गोली

केएमबी ब्यूरो

सुल्तानपुर। जनपद में दो थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आई है। बताया गया कि पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की जिसमे सिपाही जनार्दन यादव जख्मी हुए और शातिर बदमाश शेर अली उर्फ शेरा को गोली लगी है। अपराध में प्रयुक्त होने वाली स्कॉर्पियो वाहन, अवैध तमंचा, कारतूस और पल्सर पुलिस ने बरामद कर लिया है। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बिरतिहा अंतर्गत रानी का सगरा गांव के निकट बीती रात मुठभेड़ की घटना बताई जा रही हैं। छह बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। शातिर बदमाश शेर अली उर्फ शेरा को पकड़ने के पुलिस की दो जगहों पर हुई मुठभेड़ मे असलहा समेत पल्सर व स्कार्पियो बरामद हुई। क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशान्त सिंह द्वारा पुलिस की मीडिया सेल के माध्यम से जानकारी दी गई कि 10 जुलाई को जयसिहंपुर सर्किल के थाना जयसिंहपुर व मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात अपराधी गिरोह द्वारा लूट एवं चोरी की घटना कारित करने वालो को मुखबिर के माध्यम सूचना मिली।चेकिंग अभियान के दौरान अपराधियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हुई। जानकारी देते हुए सीओ जयसिंहपुर ने बताया कि थाना क्षेत्र जयसिंहपुर मे विगत दिनों मे हुई लूट की घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की दौराने चेकिंग पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर भाग रहे अभियुक्तो में सुभाष गौतम पुत्र रामजीत गौतम निवासी ग्राम लौदा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर, संदीप गौतम पुत्र विजय पाल गौतम निवासी ग्राम लौदा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर, आकाश कुमार गौतम पुत्र रामबरन निवासी ग्राम मदारेपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर को मय घटना मे प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो यूपी 45 वी 3586, दो अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 2 अदद खोखा कारतूस व 2 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ अलवालपर रोड से पास से गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال