व्यापारियों ने नगर पालिका द्वारा लोडिंग अनलोडिंग के नाम पर जबरन वसूली के खिलाफ डीएम को दिया ज्ञापन

व्यापारियों ने नगर पालिका द्वारा लोडिंग अनलोडिंग के नाम पर जबरन वसूली के खिलाफ डीएम को दिया ज्ञापन

केएमबी ब्यूरो

सुल्तानपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष विजय प्रधान के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगरपालिका परिषद द्वारा लोडिंग अनलोडिंग के नाम पर जबरन वसूली के विरोध में जिलाधिकारी सुल्तानपुर को एक ज्ञापन सौंपा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं क्षेत्रीय संयोजक हिमांशु मालवीय ने कहा कि शासन द्वारा तहबाजारी एवं लोडिंग अनलोडिंग शुल्क समाप्त कर दिया गया है फिर भी शासन के निर्देश के विरुद्ध कार्य करके नगरपालिका द्वारा व्यवसायियों का शोषण किया जा रहा है, जो कि निंदनीय है। अगर इस पर त्वरित कार्रवाई नही की जाती है तो अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल आंदोलन का रास्ता अपनाएगा। जिला महामंत्री मनीष साहू ने कहा कि नगर पालिका द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क वसूला जा रहा है। इसे तत्काल प्रभाव से बंद कर व्यवसायियों को राहत मिलनी चाहिए। वरिष्ठ महामंत्री अम्बरीष मिश्रा ने कहा सरकार द्वारा प्रदेश में व्यवसाय को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्रकार से सहयोग की घोषणा की जाती है किंतु धरातल पर व्यवसायियों को सरकार की मंशानुरूप लाभ व सहयोग प्राप्त नही हो पाता है। जिलाधिकारी सुल्तानपुर ने जल्द ही कार्रवाई की बात कही है और व्यवसायियों को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है। प्रतिनिधिमंडल में जिला संगठन महामंत्री राकेश अग्रहरि, नारायण राय, रमेश कसौधन गुड्डू, चन्द्रदेव मिश्रा, नारायण कसौधन, हरिकेश चौहान, अंकित अग्रहरि, दिनेश यादव, आकाश जायसवाल अक्कू, दिनेश गिरि, सतनाम सिंह बग्गा, गोपाल जी सोनी आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال