किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर कृषकों अवगत कराये जाने का डीएम का निर्देश

किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर कृषकों अवगत कराये जाने का डीएम का निर्देश

केएमबी ब्यूरो

सुलतानपुर 19 जुलाई। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में माह जुलाई के तृतीय बुधवार को विकास भवन प्रेरणा सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया।  बैठक में उपस्थित किसानों को किसान हित में संचालित योजनाओं की जानकारी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाना है। बैठक में मुख्य समस्याएं नहरों में पानी पहुंचाने, अवारा पशुओं को गौशाला में संरक्षित करने, बिजली, नलकूप आदि विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिलाधिकारी द्वारा  संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण 10 दिवस के अन्दर करना सुनिश्चित करें एवं सम्बन्धित किसानों को उनकी समस्या के समाधान का निस्तारण से उनको अवगत करा दिया जाय। इस अवसर पर रामाश्रय यादव उप कृषि निदेशक, सदानन्द चैधरी जिला कृषि अधिकारी, प्यारे लाल भूमि संरक्षण अधिकारी, दीपचन्द चैरसिया उप संभागीय कृषि प्रसार सदर सहायक निबन्धक सहकारी समितियों सुलतानपुर, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड-16, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत खण्ड प्रथम, रणविजय सिंह जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों एवं प्रगतिशील कृषक, हृदयराम वर्मा, हृदय राम वर्मा एवं जगदीश सिंह, शिवपाल सिंह ऊर्फ गांधी सिंह आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال