विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

कादीपुर में एसीजेएम कोर्ट स्थापित करने के निर्णय के विरोध में वकीलों ने जिला न्यायालय के प्रवेश द्वार को किया बंद

कादीपुर में एसीजेएम कोर्ट स्थापित करने के निर्णय के विरोध में वकीलों ने जिला न्यायालय के प्रवेश द्वार को किया बंद 
केएमबी मोहम्मद अफसर

सुलतानपुर। कादीपुर में सिविल जज(सीनियर डिवीजन)/एसीजेएम कोर्ट स्थापित करने के निर्णय के विरोध में तूल पकड़ रहा मामला,अब तक सिर्फ न्यायिक कार्य से विरत रहकर एवं सम्बंधितो को पत्र भेजकर विरोध जाहिर करते रहे अधिवक्ता,पर कोई संतोषजनक हल न निकलने पर अधिवक्ताओ ने जिला न्यायालय के प्रवेश द्वार को बंद कर विरोध जाहिर करने का लिया है फैसला,नौ बजे से होगी गेटबन्दी। बार अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद शुक्ला एवं महासचिव समरजीत सिंह ने बैठक में आई अधिवक्ताओ की राय के बाद लिया बड़ा फैसला,गेटबन्दी करने के बाद जिला न्यायालय गेट से जिलाधिकारी कार्यालय तक शांतिपूर्ण ढंग से निकलेगा अधिवक्ताओ का जुलूस, कलेक्ट्रेट पहुँचकर डीएम को सौंपेंगे ज्ञापन। बार अध्यक्ष एवं महासचिव ने लड़ाई को धार देने व कुशल नेतृत्व के लिए बनाई करीब दो दर्जन अधिवक्ताओ की संघर्ष समिति, समिति के सभी सदस्यों को अलग-अलग गेटो पर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध को जाहिर करने की मुहिम को संभालने की मिली है जिम्मेदारी,बैठक में कई अधिवक्ताओ ने अपने-अपने सुझाव देकर सफलता पाने के लिए लड़ाई लड़ने के बताए थे तरीके,आज ऐसे जुझारू अधिवक्ताओ को संगठन ने अधिवक्ता हित मे लड़ाई लड़ने व नेतृत्व का दिया है मौका। सूत्रों की माने तो जनहित की बात की आड़ में कोर्ट स्थापना को लेकर महज मुख्यालय से दूरी को बनाया गया है आधार,जबकि कोर्ट स्थापना से फौजदारी मामलो में आ रही कई व्यवहारिक दिक्कतें,सेम-डे डायरेक्शन से जुड़े मामलों में सरेंडर से लेकर बेलबांड दाखिल होने तक की कार्यवाही होगी असुरक्षित व चुनौतीपूर्ण, उन सब दिक्कतो पर नहीं किया गया कोई विचार,सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोर्ट स्थापना के निर्णय को माना जा रहा बिल्कुल अनुचित,इन समस्याओं के अलावा कोर्ट स्थापना को लेकर कादीपुर में नहीं उपलब्ध है आवश्यक संसाधन। ऐसी अव्यवस्थाओ के बीच आखिर कैसे चलेगी अदालत,बिना सभी परिस्थितियों पर विचार किये आखिर क्यों कोर्ट स्थापना पर दिया जा रहा बल,कादीपुर में अदालत स्थापित होने से न्याय प्रभावित होने व अन्य अप्रत्याशित खतरा होने का बना डर,आने वाली कई समस्याओं को अधिवक्ताओ ने बनाया मुद्दा। कोर्ट स्थापना के निर्णय के खिलाफ कई दिनों से चल रहा अधिवक्ताओ का विरोध, प्रशासनिक न्यायमूर्ति एवं प्रमुख सचिव से भी प्रतिनिधि मंडल ने की थी मुलाकात, सभी जगहों से मिला है सकारात्मक आश्वासन, आश्वासन से संतुष्ट नहीं दिख रहा अधिवक्ता संघ, आज न्यायिक कामकाज रहेगा प्रभावित, बार अध्यक्ष व महासचिव ने सभी अधिवक्ताओं से प्रॉपर ड्रेस में रहकर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध को सफल बनाने के लिए की अपील।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال