सीडीओ ने पीएम फसल बीमा योजना हेतु किसानों को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को किया रवाना
सुलतानपुर 04 अगस्त। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत किसानों को जागरूक करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा प्रचार वाहन को 04 अगस्त 2023 को विकास भवन सुलतानपुर परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव द्वारा अवगत कराया गया कि योजनान्तर्गत स्थानीय आपदा जैसे ओले पड़ना, जमीन धंसना, जल भराव, बादल फटना और प्राकृतिक आग से फसलों को नुकसान होने पर खेतवार नुकसान का आकलन कर क्षतिपूर्ति की जाती है। जनपद में सुलतानपुर में बीमित फसल धान है, जिसका प्रीमियम बीमित राशि का 2 प्रतिशत है। योजना में पंजीकरण कराने की अन्तिम तिथि 10 अगस्त, 2023 तक है। सभी किसान भाइयों एवं बहनों से अपील है कि अधिसूचित फसलों का बीमा करायें जिससे प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति का मुआवजा मिल सके।
Tags
कृषि समाचार