जिले के जाने-माने सर्जन एके सिंह ने किया टूटोरकिड्स-हाइब्रिड ट्यूशन सेंटर की फ्रेंचाइजी का उद्घाटन
सुल्तानपुर। ३ अगस्त २०२३ को सीता कुंड सिविल लाइन्स में टूटोरकिड्स-हाइब्रिड ट्यूशन सेंटर की फ्रैंचाइज़ी का उद्घाटन जिले के जाने माने सर्जन डॉक्टर ए के सिंह ने किया। इस अवसर पर टूटोरकिड्स फ्रैंचाइज़ी सेंटर डायरेक्टर संदीप सिंह ने बताया की हाइब्रिड ट्यूशन सेंटर में क्लास एक से आठ तक के बच्चो को ट्यूशन सेंटर पर प्रशिक्षित टीचर्स द्वारा प्रति दिन दो घंटे के लिए पढ़ाया जायेगा और साथ ही ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से दिल्ली और कोटा के एक्सपर्ट टीचर्स द्वारा भी पढ़वाया जायेगा। टूटोरकिड्स -हाइब्रिड ट्यूशन सेंटर में बच्चो को गार्रेंटेड ग्रोथ प्रोग्राम के तहत पढ़ाया जायेगा जिसके लिए बच्चे के स्कूल के पाठ्यक्रम को टूटोरकिड्स के आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस बेस्ड मोबाइल अप्प से लिंक कर के हर बच्चे की स्किल और कांसेप्ट की परख करते हुए शिक्षित किया जायेगा। इस मोबाइल अप्प के जरिये हर अभिभावक अपने बच्चे की ग्रोथ की पूरी जानकारी ले पाएगा साथ ही बच्चे को रिकार्डेड वीडियो भी मिलेंगे जो उसके कॉन्सेप्ट्स को ठीक करने में मददगार होंगे। संदीप सिंह ने बताया की क्लास एक से आठ के बच्चो को हाइब्रिड ट्यूशन सेंटर के माध्यम से पढ़ाने वाली ये अब तक की देश की पहली संस्था है जो नॉएडा से संचालित होती है और देश के कई शहरों के इसके फ्रैंचाइज़ी सेंटर चल रहे है। टूटोरकिड्स -हाइब्रिड ट्यूशन सेंटर ने बच्चे के स्कूल के पठ्यक्रम को इस तरह से मैप किया है जिससे वो भविष्य में भारत सरकार की स्किल आधारित पढाई के अनुसार इंजीनियरिंग या डॉक्टरी की पढाई के अलावा अन्य कोर्सेस का सही चुनाव के सके। सुल्तानपुर जिले में इस तरह के पहले ट्यूशन सेंटर के उद्धघाटन के अवसर पर सेवानिवृत बैंक अफसर नरसिंह नाथ सिंह, गोरख नाथ सिंह, अमृता सिंह, साक्षी श्रीवास्तव, अनूप सिंह, किरण गुप्ता के साथ जिले के कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार