नवागत थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने संभाली बाजार शुकुल थाने की कमान, जनता को दिया सुरक्षा का भरोसा

नवागत थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने संभाली बाजार शुकुल थाने की कमान, जनता को दिया सुरक्षा का भरोसा

केएमबी खुर्शीद अहमद

बाजार शुक्ल अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ इलामारन जी ने अमेठी जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए आधा दर्जन से अधिक कोतवाली व थानों में नये निरीक्षक व उपनिरीक्षको की तैनाती की है। इस क्रम में एसपी के पीआरओ रहे तेजतर्रार व कर्मठ व्यत्कित्व वाले अवनीश कुमार चौहान को बाजार शुकल थाने की कमान सौंपी गई है। थाना परिसर में पूर्व थानाध्यक्ष तरुण पटेल के स्थानांतरण के पश्चात भावभीनी विदाई दी गई तथा नए थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान का जोर शोर से स्वागत किया गया। उक्त विदाई में समस्त थाना स्टाफ द्वारा पूर्व थानाध्यक्ष के कार्यकाल तथा सामाजिक स्तर पर मिलनसार व अपने कार्य के प्रति हमेशा गंभीर होने की सराहना की गईं। नए थानाध्यक्ष के रूप में अवनीश कुमार चौहान ने पदभार संभाला। पदभार संभालने के साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार क्षेत्र में पूर्व की तरह अपराध नियंत्रण विधि व्यवस्था को लेकर कार्य किए गए हैं। इसी प्रकार कार्य आगे भी किए जाएंगे। साथ ही क्षेत्र की जनता के साथ मधुर संबंध स्थापित करते हुए पुलिस और पब्लिक के बीच का जो संबंध है। उसे मजबूत कर क्षेत्र की सभी छोटी-बड़ी अपराधिक गतिविधि हो या फिर अवैध शराब का कारोबार हो इन सभी चीजों को पूरी तरह जड़ से खत्म करने का प्रयास किया जाएगा‌। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त किया जाएगा, दूर दराज के इलाकों में गश्त बढ़ाई जाएगी। तथा दहशतगर्दो और अपराधियो पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال