गोकशी में गिरफ्तार अभियुक्त माल बरामदगी के दौरान हुए पुलिस एनकाउंटर में घायल

गोकशी में गिरफ्तार अभियुक्त माल बरामदगी के दौरान हुए पुलिस एनकाउंटर में घायल

 केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। गोकशी के मामले में गिरफ्तार अपराधी ने बरामदगी के दौरान पुलिस टीम पर किया फायर जवाबी कार्यवाही में आरोपी को भी लगी गोली चल रहा इलाज। बीते दिन जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के सेमरी बाजार निकट गोवंश के अवशेष मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। स्थानीय लोगों द्वारा गोवंश के सिर एवं अवशेष मिलने की सूचना तत्काल जयसिंहपुर पुलिस को दी गई। जयसिंहपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई। तफ्तीश के दौरान शमशेर उर्फ मोनू का नाम सामने आने पर उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा की गई निशानदेही पर पुलिस आरोपी को उसकी बताई हुई जगह पर लेकर गई। क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर ने बताया आरोपी द्वारा बताई गई जगह पर जब पुलिस उसको लेकर वहां गई तो वहां पहले से ही आरोपी ने छुपाए गए तमंचे से पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्यवाही में आरोपी के पैर में गोली लग गई और उसको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال