अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या जबकि उसका भाई गंभीर हालत में केजीएमयू रेफर

अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या जबकि उसका भाई गंभीर हालत में केजीएमयू रेफर

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। अधिवक्ता की सरेआम गोली मारकर की गई हत्या से इलाके में फैली सनसनी। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अयोध्या प्रयागराज बाईपास स्थित भूलकी गांव से जुड़ा है जहां देर शाम हिस्ट्रीशीटर माफिया सिराज उर्फ पप्पू पुत्र मंसूर अहमद निवासी प्यारेपट्टी थाना कोतवाली कोतवाली नगर द्वारा दो सगे भाइयो मुनव्वर व अधिवक्ता आजाद अहमद पुत्र सलीम अहमद निवासी लोहरामऊ को गोली मार दी गई। दोनों भाइयों को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने आजाद अहमद को मृत घोषित कर दिया और मुनव्वर की हालात गंभीर देखकर केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया। विदित रहे कि हिस्ट्रीशीटर सिराज पर हत्या रंगदारी व हत्या का प्रयास जैसे संगीन अपराधों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इस माफिया की अपराध से अर्जित की गई संपत्ति पर भी जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही भी की जा चुकी है। सूचना पर थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिलकर जाँच पड़ताल कर रहे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक भारी फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित पक्ष का हालचाल जाना। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा बोले कि घटना की जांच पड़ताल चल रही है। गोलीकांड के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال