एसडीएम बल्दीराय ने बच्चों को पढ़ाया, साथ में एमडीएम का भी चखा स्वाद

एसडीएम बल्दीराय ने बच्चों को पढ़ाया, साथ में एमडीएम का भी चखा स्वाद

केएमबी जगन्नाथ मिश्रा

सुल्तानपुर। एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह शिक्षक की भूमिका में आ गयी। अपने गोद लिए प्राथमिक विद्यालय पूरे नेमा पहुंचकर निरीक्षण करने के बाद एसडीएम ने बच्चों की क्लास ली। निरीक्षण में निकली एसडीएम बल्दीराय तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे नेमा में पहुँची। शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए एसडीएम ने इस विद्यालय को स्वयं गोद लिया है। एसडीएम ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के उपस्थिति की जानकारी ली। मिड-डे मील को भी चखा। अन्य व्यवस्थाएं देखने के बाद वे कक्षा में पहुंच गई। एसडीएम ने विद्यालय के छात्रों को बारी-बारी से एक घंटे तक अंग्रेजी, गणित व हिंदी पढ़ाया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से सवाल भी पूछे और सही जवाब नहीं मिलने पर बच्चों को समझाया। गणित का सवाल ब्लैक बोर्ड पर हल कराया। शिक्षा के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान बलराम यादव, एआरपी रामधर यादव, संदीप पांड़े, प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, सहायक अध्यापक अरविंद कुमार, सहायक अध्यापक अमित कुमार, शिक्षा मित्र मंजू व शिक्षा मित्र राजकुमारी आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال