विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

शासकीय अग्रणी महाविद्यालय में महर्षि अरविंद घोष की जयंती समारोह का किया आयोजन

शासकीय अग्रणी महाविद्यालय में महर्षि अरविंद घोष की जयंती समारोह का किया आयोजन

केएमबी नीरज डेहरिया

सिवनी। म.प्र.जन अभियान परिषद जिला सिवनी के तत्वाधान में आज शासकीय अग्रणी महाविधालय सिवनी के सभाकक्ष में महान योगी, दार्शनिक व स्वतंत्रा सेनानी अरविंद घोष तथा पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की संयुक्त जयंती समारोह का आयोजन सौरभ शुक्ला जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, प्रोफेसर एम.सी.सनोडिया सिवनी महाविधालय, संदीप लाभांडे प्राचार्य शासकीय पाॅलिटेकनिक काॅलेज भंडारा, मोनिका चैरसिया वि.ख. समन्वयक सिवनी, अनिल चौरे वि.ख.समन्वयक छपारा, अफशा अंजुम वि.ख.समन्वयक कुरई, बद्रीप्रसाद सनोडिया नवांकुर संस्था सिवनी एवं सुरेश देशमुख की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगणों द्वारा भारतमाता तथा अरविंदो एवं डाॅ.राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। 
कार्यक्रम की प्रस्तावना तथा उददेश्यों को स्पष्ट करते हुए सौरभ शुक्ला ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के महापुरूषों की जन्म जयंती के कार्यक्रमों का आयोजन करना तथा उनके विचार दर्शन को आमजनों तक पहुंचाना परिषद की प्रमुख गतिविधियों में शामिल है। हम सब लोग आज देश के एक ऐसे महापुरूष को याद कर रहे है जिन्होने नेपथ्य मे रहते हुए भी देश की आजादी में अपना अमूल्य योगदान दिया। देश की आजादी हेतु लंबे समय तक चले विभिन्न आंदोलनों मे ऐसे ही न जाने कितने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हुए है, जिन्हे या तो हम जानते ही नहीं या उन्हे भुला दिए गये है। हम अपनें आने वाली पीढी को ऐसे ही अनाम, अज्ञात ओर नेपथ्य में चले गये महापुरूषों को याद कर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित कर रहे है। तथा उनके जीवन दर्शन को आने वाली पीढी को अवगत कराने हेतु पूरे पखवाडे भर राज्य भर में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रोफेसर एम.सी. सनोडिया ने महर्षि अरविंदों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोई भी महापुरूष अपने जीवन के कालखंड को जीता है और अपने युग की समग्र चेतना को नये सिरे से व्यवस्थित और रूपांतरित करता है। ऐसे ही बीसवी सदी अर्थात आधुनिक युग में अरविंदो का कार्यक्षेत्र है। वे पाश्चात्य और भारतीय दर्शन के मर्मज्ञ थे। अपनी शिक्षा के दौरान एक लंबा समय इंग्लैंड में गुजारने के पश्चात अरविंद पाश्चात्य दर्शन से अत्याधिक प्रभावित थे, परंतु भारत लौटने पर उन्हे भारतीय दर्शन के बारें में भी अध्ययन और चिंतन किया और कालांतर में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुडने के बाद अपना अमुल्य योगदान दिया। कार्यक्रम मे रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान हैदराबाद के प्रीसेप्टर सुरेश देशमुख, संदीप लाभांडे ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का मंचसंचालन नवान्कुर संस्था प्रतिनिधि राहुल पांडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम से जुड़े सभी विधार्थीगण, एवं परामर्शदाता सुधीर ठाकुर, श्वेता सोनी, धीरेन्द्र चैरसिया, कविता बेले तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से जुडे पदाधिकारीगण, नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि सहित बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال