सदस्यता अभियान के माध्यम से युवाओं को जोड़कर आगे बढ़ेगी कांग्रेस: वरुण मिश्र

सदस्यता अभियान के माध्यम से युवाओं को जोड़कर आगे बढ़ेगी कांग्रेस: वरुण मिश्र

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुल्तानपुर। युवाओं के कंधो पर देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है और युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान के माध्यम से युवाओं को अपने साथ जोड़ने का काम करेगी ये बातें युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वरुण मिश्र ने कहीं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी पर युवा कांग्रेस की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में महाविद्यालयों और जनपद की प्रमुख बाजारों में युवा कांग्रेस का सदस्यता शिविर आयोजित किया जाएगा और नए साथियों को युवा कांग्रेस से जोड़ा जाएगा, उन्होंने कहा की कांग्रेस काम करने वाले कार्यकर्ताओं को हमेशा तरजीह देती है इसी क्रम में संगठन से जुड़कर अच्छा काम करने वाले कुछ पदाधिकारियों की पदोन्नति भी की गई महासचिव पद पर कार्य कर रहे संतोष वर्मा और ममनून आलम को जिला उपाध्यक्ष व सचिव के पद पर कार्य कर रहे हनुमान यादव व ऋषभ पाठक को महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई, इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मोहित तिवारी, प्रदीप सिंह, आवेश अहमद महासचिव शहबाज खान, अरबाज अहमद, जिला सचिव अब्दुल सत्तार, सत्यम तिवारी इसरार अहमद, गौरव सिंह, मो लारेब, राज मिश्र, हर्षित मिश्र, शाबान आलम, सुभाष यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال