राजधानी लखनऊ में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

राजधानी लखनऊ में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

केएमबी सौरभ शुक्ला

लखनऊ। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बारिश को देखते हुए लखनऊ के 12वीं तक के समस्त स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का आदेश जारी किया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले दो दिनों से लगातार रुक रुककर बारिश हो रही है। सोमवार सुबह से ही गरज और चमक के साथ बारिश हो रही है। मौसम की स्थिति को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। लखनऊ के जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि लखनऊ में तेज बारिश हो रही है। बिजली कड़कने के साथ ही भारी बारिश की चेतावनी तथा लखनऊ में बिगत कुछ घंटों से खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए लखनऊ के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में 12वीं तक के स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का आदेश निर्गत किया जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال