विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

भदैंया के अभिया कलां में मनरेगा कार्यों के बोर्ड पर नहीं दी इंटरलॉकिंग कार्य की जानकारी

भदैंया के अभिया कलां में मनरेगा कार्यों के बोर्ड पर नहीं दी इंटरलॉकिंग कार्य की जानकारी

एजेंडा रजिस्टर पर सदस्यों से कराया जा रहा फर्जी दस्तखत

दूसरे स्थान से उचार कर नए इंटरलाकिंग खड़ंजे के निर्माण में प्रयोग किया जा रहा पुराना बोर्ड

केएमबी ब्यूरो

सुल्तानपुर। भदैया महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत बनाएं गए इंटरलाकिंग खड़ंजे का निर्माण कार्य ठेकेदारों के द्रारा कराया गया जहां पंचायत सचिव के द्रारा किसी दुसरे जगह से सीमेंट से बना बोर्ड उखाड़ कर  नये कार्य योजना में शामिल किया जा रहा हैं।जो ग्राम सभा में हुए भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा हैं।पंचायतों में मौजूद मजदूरों के सामने जहां रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो रहा है।कोरोना काल में महानगरों में काम ठप होने के कारण जहां श्रमिक गांव चले आए हैं। योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का फरमान जारी किया था इसके बावजूद मजदूरों को कोई रोजगार नहीं मिल पा रहा है। भारत सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में कार्य कराए जाने का फरमान भले ही जारी किया गया हो इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के बजाए ग्राम प्रधान समेत प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से ग्रामीण क्षेत्रों में ठेकेदारों के माध्यम से मानक के विपरित इंटरलाकिंग कार्य कराया गया है। जहां ठेकेदारों ने अपने मनमानी तारीके से ग्राम पंचायत में कार्य सम्पन्न किया है। जहां मामला भदैयां ब्लॉक क्षेत्र कें अंतर्गत ग्राम पंचायत अभिया कलां का बताया जा रहा है ग्राम सभा मे पवन भार्गव के घर से राम किशोर मिश्रा के घर तक मनरेगा योजना के अंतर्गत इंटरलाकिंग खड़ंजे बैठाने के लिए किया गया था जो ग्राम प्रधान वा पंचायत सचिव की मिली भगत से  ठेकेदारों के माध्यम से इंटरलाकिंग खड़ंजा मानक के विपरित बैठाया गया जहां  ऐसे में प्रवासी मजदूरों को रोजगार पाने के दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं प्रदेश सरकार भले ही मजदूरों को उन्हीं के ग्राम सभा मे रोजगार देने के लिए चाहे कितने भी दावे कर रहे हो लेकिन हकीकत यही है कि विभागीय उदासीनता के कारण गांवों के मजदूरों को मायूस होना पड़ रहा जो अब मजदूरों को काम मिलना और कठिन हो गया है। ऐसे में प्रवासी श्रमिक अपने परिवार का पालन-पोषण कैसे करें यह उनकी सबसे बड़ी समस्या है। ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरे राज्यों से आकर ठेकेदार लेकर लोग काम कर रहे हैं। जबकि ग्राम सभा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत ग्राम सभा में इंटरलाकिंग खड़ंजे ठेकेदारों के माध्यम से बैठाया गया है। जो सीमेंट से बना बोर्ड कहीं लगा था वहां से उचार कर नए इंटरलाकिंग कार्य में लगा दिया गया  जिसमें पहले से लगा बोर्ड पर पुराने अधिकारियों का नामों निशान मिटा दिया गया है।ने इंटरलाकिंग कार्य में बोर्ड 
लगाकर ठेकेदार फरार हो गए जबकि इस सीमेंट से बना बोर्ड पर ये नहीं लिखा गया है।की कौन सा कार्य हुआ है कार्य की वर्क आईडी क्या है कार्य कब सुरू हुआ था कब समाप्त हुआ समाग्री पर खर्च कितना हुआ इसका मानक क्या है इसकी माप क्या है। मनरेगा द्रारा प्रतिदिन कितनी मजदुरी मनरेगा योजना के अंतर्गत भुगतान हुआ है जहां अभी तक बोर्ड पर ये नहीं दरसाया गया है किस वार्ड में बना हैं।या उस वार्ड के सदस्य कौन-कौन हैं जहां ग्राम प्रधान वा पंचायत सचिव रोजगार सेवक का भी नाम नहीं दर्शाया गया है जहां ग्रामीणों के द्रारा कहा गया की इस वार्ड के सदस्य कौन है।ये किसी को नहीं मालूम क्योंकि इसका सारा काम ग्राम प्रधान ही देख रहे हैं पंचायत सदस्य को फर्जी सदस्य बनाकर जनता वा प्रदेश सरकार के आंखों में धुल छोक रहे हैं यही हाल भदैया ब्लॉक के सामने हाइवे से पखरौली रोड पर जोड़ने वाले इंटरलॉकिंग का भी हाल वही हैं जबकि इस रास्ते से दिन-प्रतिदिन खण्ड विकास अधिकारी महोदय ने जिला मुख्यालय के लिए जाती हैं।इसके बावजूद इनकी नजर पुराने बोर्ड पर नहीं पड़ा 

पंचायत सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने लगाया आरोप

वही पर ग्रामीणों ने कहा की ये बोर्ड कहीं दुसरे जगह लगा था वहां से उसको उचार कर पुराने  अधिकारियों का नाम मिटा दिया गया जो ग्राम प्रधान रोजगार सेवक वा पंचायत सचिव का नाम पहले लिखा था अब उसको मिटा दिया गया है पत्थर में साफ जाहिर हो रहा है की प्रशासनिक अधिकारियों ने किस तरह भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए पत्थर लगा दिए हैं।इसमें कुछ लिखा ही नहीं गया जो लिखा था उसको भी मिटा दिया गया है

क्या कहते हैं ग्राम प्रधान भुलेश्वर

इस मामले में ग्राम प्रधान से जानकारी किया गया तो उनका कहना हैं की पत्थर पोता गया है नाम लिखना बाकी हैं। जल्द नाम लिखवा दिया जाएगा।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال