उप क्षेत्र अम्बाड़ा में वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनेगा शारदेय नवरात्रि का पर्व
2 दर्जनो स्थान पर विराजमान हो गई माँ दुर्गे की मूर्तिया
जुन्नारदेव। समूचे उपक्षेत्र अम्बाडा में इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम शारदेय नवरात्र मनाया जायेगा, इसके लिये क्षेत्र के दर्जनो स्थान पर माँ दुर्गे की मूर्त्तिया विराजमान हो गई, इसी के साथ क्षेत्र में सुबह-शाम आरती एवं पूजन पाठ शुरू हो गया, इस नवरात्र के चलते ही अब क्षेत्र में-चहल-पहल जहाँ बढ़ने लगी, वही धीरे धीरे समूचा क्षेत्र धर्म मय होता- चला जायेगा। सनद रहे कि वर्ष में पढ़ने वाले दोनो नवरात्र समूचे क्षेत्र में धूम धाम से मनाया जाता है, इस दौरान क्षेत्र की साफ सफाई, साज सज्जा एवं क्षेत्र को दुधिया रोशनी से जगमगाया जाता, इसके पश्चात क्षेत्र में जगह-जगह - माँ दुर्गे कि मूर्तिया विराज मान की आती, - जहाँ सुबह-शाम भारती के साथ-पूजन पाठ का कार्य भी शुरू हो जाता, इसी दौरान जगह-जगह सामाजिक- सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन भी किये जाते, अष्ठमी दिवस पर पूजन पाठ (हवन) भण्डारा सहित नवमी दिवस पर मूर्त्तियो का विसर्जन कर देते। इसी क्रम में इस वर्ष भी शारदेय नवरात्र मनाने क्षेत्र की साफ सफाई कर दुधिया रोशनी से जगमगा दिया इसके पश्चात क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर माँ दुर्गे की मूत्तिय बिराजमान हो गई। आरती के साथ पूजा पाठ शुरू, इस शारदेय नवरात्र में समूचे क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में लगे पंडालो में माँ दुर्गे की मूर्तिया बिराज मान गई, उनके विराजमान होते ही यहाँ सुबह-शाम भारती शुरू हो गई, जिसमें स्थानीय जन उपस्थित रहते हैं, वही प्रतिदिन पूजा पाठ भी शुरू हो गई, क्षेत्र के स्थानीय भम्त जन पूजा पाठ करते रहते हैं। अष्ठमी-नवमी दिवस महत्वपूर्ण इस शारदेय नवरात्र का अष्ठमी एवं नवमी दोनो दिवस महत्व पूर्ण रहेगा, अष्ठमी दिवस पर जहाँ हवन पूजा-कन्या भोज एवं जगह जगह मण्डारा होगा, वही नवमी दिवस पर मम्त जन ढोल बाजे नाचते कूदते एवं माता के जयकारे लगाते मूर्तियो का विसर्जन कर देते, इसी के साथ क्षेत्र में शारदेय नवरात्र समाप्त हो जायेगा।
Tags
विविध समाचार