सरदार नर्सिंग होम की पैथोलॉजी मेें महिला कर्मचारी ने लगाई फांसी, अस्पताल प्रशासन के फूले हाथ पांव
सुल्तानपुर। डॉ मकसूद सरदार के क्लीनिक में महिला कर्मचारी ने पैथोलॉजी यूनिट में लगाई फांसी। सफाई कर्मचारी के फांसी के फंदे से झूलने की घटना से इलाके में सनसनी। नगर कोतवाली क्षेत्र के गभड़िया चौकी के निकट स्थित सरदार नर्सिंग होम से जुड़ा मामला। डेड बॉडी को लाने के लिए पहुंची नगर कोतवाली पुलिस। घटना से हॉस्पिटल मैनेजमेंट के हाथ पांव फूले। नगर कोतवाल श्री राम पांडे बोले, पीएम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी आगे की विधिक कार्रवाई।