नेशनल इण्टर कालेज कादीपुर में आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
सुल्तानपुर। स्वीप कार्यक्रम के तहत नेशनल इंटर कालेज कादीपुर में खंड शिक्षा अधिकारी कादीपुर के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ कृष्ण देव सिंह ने कहा कि विद्यालय में लगातार जिन बच्चों की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, उन्हे जागरूक कर मतदाता बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कई बच्चों ने फार्म भी भरकर दे दिया है। उन्होंने वोट के अधिकार पर भी चर्चा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय में प्रवक्ता डॉ अजय बहादुर सिंह ने विस्तार से वोट के अधिकार और महत्व को बताया और सभी को अपने निकट जिसकी भी आयु 18 वर्ष पूरी हो रही हैं, उन्हें विभिन्न अभियानों से जागरूक कर उनके नाम शत प्रतिशत निर्वाचक नामावली में जुड़वाने का आह्वान किया। डॉ विकास सिंह ने कहा की सबकी भागीदारी ही स्वस्थ लोकतंत्र को मजबूत बनाती है। भारत निर्वाचन आयोग विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चला रहा है जिसे पूर्ण रूप से क्रियान्वित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर डॉ अंबिकेश प्रताप सिंह, रविकांत तिवारी, धर्मेद्र कुमार, चंद्र देव द्विवेदी, अरविंद सिंह, उदात्त सिंह, सुनील सिंह चौहान, विनोद कुमार सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार