भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ का शुभारंभ

भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ का शुभारंभ

केएमबी ब्यूरो 
सुलतानपुर 22 नवम्बर। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोग्राम ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के सफल आयोजन व तैयारियों के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के उप महानिदेशक शैलेन्द्र सिंह, विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह की संयुक्त अध्यक्षता व जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत कटावॉ, विकास खण्ड दूबेपुर में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद सुलतानुपर में ‘विकास भारत संकल्प यात्रा‘ का शुभारम्भ सूचना, शिक्षा, संचार (आईईसी) मोबाइल वैन को रवाना कर किया गया। जनप्रतिनिधियों व नोडल अधिकारी एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का पुष्प गुच्छ व उद्यान विभाग द्वारा थाई अमरूद की डलिया भेंटकर किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों व नोडल अधिकारी, डीएम, सीडीओ द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी स्टॉल का अवलोकन किया गया। इन स्टॉलों पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया जा रहा था। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के शुभारम्भ अवसर पर भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी‘ के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों जैसे- बीसी सखी रेखा देवी, बैंक सखी साक्षी देवी, विद्युत सखी किरन जायसवाल, एनआरएलएम से रेखा देवी, कुमकुम देवी व गीता देवी आदि द्वारा योजना के लाभ के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूली छात्र व छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, नुक्कड़-नाटक, नृत्य, लघु नाटिका का प्रस्तुतीकरण जैसे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसी प्रकार ‘धरती कहे पुकार‘, क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम के अन्तर्गत सेमफोर्ड स्कूल के छात्र व छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा विकास योजनाओं से सम्बन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया। 
 विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारम्भ अवसर पर मा0 विधान परिषद सदस्य, मा0 नोडल अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों जैसे- एनआरएलएम से मशीन, प्रमाण पत्र व साड़ी, एलडीएम से स्वीकृत पत्र के.सी.सी. मुद्रा लोन, चिकित्सा विभाग से आयुष्मान कार्ड लाभार्थी, कृषि विभाग से पीएम किसान सम्मान निधि, महिला कल्याण, उद्यान विभाग, नेहरू युवा केन्द्र से पॉच-पॉच लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज (दिनांक 22.11.2023) से प्रारम्भ होकर 26 जनवरी, 2024 तक जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से संचालित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों यथा- राजस्व विभाग द्वारा भूमि विवाद से सम्बन्धित राजस्व चौपाल, पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोेद्योग, जल जीवन मिशन, एनआरएलएम, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अद्यतन योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए संतृप्त व लाभांवित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय व जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 संतोष गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, उप निदेशक कृषि रामाश्रय यादव, डीसी मनरेगा अनवर शेख सहित अन्य विभागों के सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण, सम्बन्धित ग्राम पंचायत के प्रधान सहित आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال